शास्त्री ज्योतिष विज्ञान केंद्र

SHASTRI'S CENTER OF ASTROLOGICAL SCIENCES

डॉ. एन. शास्त्री ||»|| ज्योतिष वाचस्पति  ||»|| अनुभव: 25 वर्ष ||»|| वैदिक ज्योतिष, कृष्णमूर्ति पद्धत्ति (KP Astrology), नाडी ज्योतिष, लाल किताब, अंक ज्योतिष, वास्तु, रत्न एवं रुद्राक्ष विशेषज्ञ  ||»|| +917887325473. +917028559418

अंकज्योतिष कुंडली / Numerology

जन्म कुंडली के अनुसार बनवाएं टैटू, संवर जाएगी किस्मत

☀☀☀☀☀☀☀☀

क्या टैटू हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, क्या टैटू बनवाने से लक बढ़ता है? टैटू के प्रयोग से न केवल ग्रह सुधर सकते हैं बल्कि हमारे शरीर पर, मन पर और जीवन पर सीधा असर पड़ता है।

यदि आप ने अपने शरीर में कोई आकृति बनवाई है तो उसका प्रभाव आपके मन, शरीर और व्यवहार में आना तय है। उदाहरण के लिए आप ने यदि कोई चिह्न अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवाया है या आकृति टैटू के रूप में अपने शरीर पर बनवाई है तो इससे आपको लाभ तभी होगा जब ये आकृति सही तरीके से टैटू के रूप में बनाई गई हो. आपका मन प्रसन्न रहेगा, कॉन्फिडेन्स बढ़ेगा, काम बनेंगे, सफलता मिलेगी लेकिन यदि टैटू बनाने वाले ने ज्यादा स्टाइल या कुछ नया करने के चक्कर में आकृति को विकृत कर दिया है तो उसका निगेटिव प्रभाव आपके मन पर, शरीर पर और व्यवहार पर आना तय है।


टैटू को लेकर किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट उल्टा पड़ सकता है। अपनी जन्म कुंडली के अनुसार महिलाओं को अपने लेफ्ट यानी उल्टे हाथ पर टैटू बनवाना चाहिए। वहीं पुरुष को अपने सीधे यानी राइट हाथ पर टैटू बनवाना चाहिए।


यह आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। इससे जीवन में सफलता मिलने की संभावनाएं बनती हैं। जन्म पत्रिका के अनुसार विशिष्ट चिन्ह का टैटू बनवाने से आर्थिक उन्नति, आरोग्य, शिक्षा, बिझनेस में लाभदायक होता है कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है वहीं काम के क्षेत्र में सफलता भी मिलती है। सही टैटू बनवाने से बिगड़े काम बन जाते हैं।


सबसे पहले प्रभाव मन पर होता है, आपके मन में निगेटिव सोच बढ़ सकती है. अचानक आप टेंशन में रहने लग सकते हैं. अचानक आपका व्यवहार बदलने लग सकता है. लोग आपको सनकी कह सकते हैं और भी बहुत कुछ हो सकता है. मन और व्यवहार में नेगेटिविटी बढ़ने के साथ ये शरीर में रोग का रूप ले सकते हैं. मानसिक बीमारी और कई तरह के रोग हो सकते हैं|


इसलिए टैटू बहुत सोच समझ कर बनवाना चाहिए. फिल्मी दुनिया और खेल जगत से जुड़े विश्व भर में बहुत से ऐसे प्रसिद्ध लोग हैं, जिन्हें टैटू बनवाने से फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ है. कुछ लोगों को लाभ मिला है, क्योंकि उनके टैटू की आकृति या डिजाइन सही बनी हुई थी. इसके लिए टैटू बनाने वाले धन्यवाद के पात्र हैं. लेकिन कुछ नया बनवाने के चक्कर में जिन लोगों ने एक्सपेरिमेंट किए हैं, उऩ्हें परेशानी ज्यादा हुई है. इसलिए टैटू बनवाते समय सावधान रहें|


कहा जाता है कि यत् पिंडे, तत् ब्रह्माण्डे यानी जो इस पिंड में यानी शरीर में है, वही इस ब्रह्माण्ड में भी है. इसलिए जब पिंड यानी शरीर में टैटू के रूप में कोई आकृति सही तरीके से बनाई जाती है तो उसका अनुकूल प्रभाव होता है, लेकिन यदि टैटू के रूप में बनाई गई आकृति अनुकूल नहीं है तो वह शरीर, मन और व्यवहार को प्रभावित करती है. जिसका असर हमारे घर-परिवार, दोस्त, करियर और समाज पर हो सकता है.

टैटू बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • टैटू बनवाने के पहले किसी विद्वान ज्योतिष आचार्य से अपनी जन्म कुंडली का अध्ययन कराए.
  • टैटू के रूप में जो भी आकृति बनवाएं वो स्पष्ट हो.
  • टैटू शरीर के किस अंग में बनवा रहे हैं और उस आकृति का उस अंग में बनवाना कितना अनुकूल है, इस बात का घ्यान रखें
  • परमानेंट टैटू बनवाना आपके लिए कितना जरूरी है इस पर सोच समझ कर फैसला करें.
  • सबसे पहले टैम्परेरी टैटू बनवा कर कुछ दिन उसका असर देख लें. अगर आपके जीवन में सबकुछ अच्छा हो रहा है तो इसके बाद वही आकृति आप परमानेंट टैटू के रूप में बनवा सकते हैं.
  1. व्यवसाय बढ़ाने के लिए?
  2. नौकरी प्राप्ति के लिए?
  3. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए?
  4. लम्बी बढ़ती बीमारियों के लिए?
  5. विवाह के लिए?

जीवन में उपलब्ध किसी भी परेशानियों के लिए जन्म कुंडली के अनुसार कौनसा और किस प्रकार का टेम्परेरी/परमानेंट टैटू बनाए।


अपनी एवं अपनों की विद्वान जोतिष आचार्य द्वारा निर्मित सटीक विश्लेषण एवं उपाय सहित अंक ज्योतिष कुंडली प्राप्त करने हेतू संपर्क करे!


अंकज्योतिष पर आधारित विद्वान ज्योतिष आचार्यों द्वारा निर्मित अंकशास्त्र रिपोर्ट बनवाने के लिए आज ही संपर्क करे!

सेवाएं

श्रीमद्भागवत कथा के लिए संपर्क करें।
डॉ. एन शास्त्री
7887325473
7028559418